Chehre Ke Daag Dhabbe Kaise Hataye चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाये।
कई बार तरह-तरह के कृत्रिम उपाय आपके चेहरे को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं। जबकि कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने चेहरे पर रंगत पा सकते हैं। इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय जिनके प्रयोग से आप दाग-धब्बों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
Chehre Ke Daag Dhabbe Kaise Hataye चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाये।
टमाटर का रस लगाएं
चेहरे पर होने वाले काले दाग व धब्बों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर मलें। यदि आपके चेहरे पर ये ज्यादा हो रहे हैं तो टमाटर में नींबू के रस की दस से 12 बूंदे मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर मलें। यह आपके मुंह पर पूरी तरह सूख जाएं तो चेहरे को गुनगुने पानी से धुल लें। इससे आपको दाग-धब्बों में राहत मिलेगी।
नारियल पानी लाभकारी
काले दाग-धब्बों की परेशानी होने पर नारियल पानी का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। दरअसल मुंह पर मुंहासों, काले दाग-धब्बों की परेशानी पेट खराब होने के कारण ज्यादा होती है। यदि आप नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन शुरू कर दें तो यह आपके पेट को दुरुस्त रखेगा और आपका चेहरा हमेशा दाग रहित रहेगा।
मसूर की दाल पीसकर लगाएं
मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीस लें। अब इसमें दालचीनी पीसकर दूध की मलाई भी मिला लें। इन सभी को मिलाकर बनने वाले पेस्ट को मुंहासों से बनने वाले दाग-धब्बों पर लगा लें। इसे कुछ देर तक सूखने दें। जब यह हल्का-हल्का गीला हो तो इसे उबटन की तरह मुंह पर रगडें। बाद में अपने मुंह को ठंडे पानी से धुल लें।
दही का प्रयोग
दही का प्रयोग आपके चेहरे को कोमल बनाता है। चेहरे पर कुछ देर तक दही का उबटन करें। उबटन करने के बाद इसे कुछ देर तक सूखने दें। पूरी तरह सूखने के बाद इसे कच्चे दूध से धो लें। कच्चा दूध और दही चेहरे को गोरा बनाने के साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा की पत्तियों में छिपा है सेहत और सौंदर्य का खज़ाना। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ऐलोवेरा नेचुरल एस्ट्रीन्जेंट होता है जो चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है और डेड स्किन की प्रॉब्लम को दूर करता है। चेहरे पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों से निजात दिलाएगा ऐलोवेरा का रोजाना इस्तेमाल।
शहद
शहद बहुत ही बेहतरीन मॉइश्चराइज़र होता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से डेड स्किन की समस्या दूर होती है और स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए दालचीनी पाउडर में शहद मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद स्क्रब करते हुए धो लें।
प्याज का रस
पिंपल्स के निशान हो या घाव के, प्याज का रस लगाकर इन दोनों को ही दूर किया जा सकता है। प्याज को छीलकर इसे पीस लें और फिर इसे निचोड़कर इसका रस निकालें और दाग-धब्बे वाली जगह लगाएं। महज कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा।
दूध-
दूध में जो लैक्टिक एसिड होता है वह दाग-धब्बों को दूर करने में बहुत मदद करता है।
विधि-
रात को सोने से पहले रूई के गोले को दूध में भिगोकर दाग वाले जगह पर लगा लें। रात भर यूं ही छोड़ दें। अगले दिन सुबह गुनगुने गर्म पानी से धो लें।
दही-
दही दूध का बना होता है इसलिए इसमें भी लैक्टिक एसिड होता है जो ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है।
विधि-
• एक कटोरी में ज़रूरत के अनुसार दही लें और उसमें आधा नींबू का रस और थोड़ा दही डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाग-धब्बे के ऊपर लगायें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
• आयुर्वेद के अनुसार दाग वाले जगह पर बटरमिल्क लगाने पर भी त्वचा में रौनक तो लौट आती ही है साथ ही ताजगी भी महसूस होती है।
संतरा-
नींबू के तरह ही संतरे के रस में भी ब्लीचिंग का गुण होता है जो दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है।
विधि-
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच संतरे का रस लें और उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और अगली सुबह गुनगुने गर्म पानी से धो लें।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां :-
·
रोजाना
सुबह
एक
गिलास
टमाटर
के
रस
में
नमक,
जीरा,
कालीमिर्च
मिलाकर
पीएं।
चेहरे
पर
नारियल
पानी
लगाएं।
·
आलू
उबाल
कर
छिलके
छील
लें
और
इसके
छिलकों
को
चेहरे
पर
रगड़ें,
मुहांसे
ठीक
हो
जाएंगे।
·
जायफल
को
घिसकर
दस
पीसी
काली
मिर्च
व
थोड़े
कच्चे
दूध
में
मिलाकर
पेस्ट
बनाकर
चेहरे
पर
लगाएं।
दो
घंटे
बाद
चेहरा
धो
लें।
·
त्वचा
पर
जहां
कभी
चकते
हो
उन
पर
नींबू
का
टुकड़ा
रगड़े।
नींबू
में
फिटकरी
भरकर
रगड़े।
इससे
चकते
हल्के
पड़
जाएंगे
और
त्वचा
में
निखार
आएगा।
·
नींबू
के
छिलके
गर्दन
पर
रगडऩे
से
गर्दन
का
कालापन
दूर
होता
है।
·
संतरे
के
छिलकों
को
सुखाकर
पीस
लें।
इसमें
नारियल
का
तेल
व
थोड़ा
सा
गुलाब
जल
मिलाकर
चेहरे
पर
लगाने
से
त्वचा
कोमल
बन
जाती
है।
·
संतरे
के
छिलके
व
नींबू
छिलके
को
बारीक
पीसकर
दूध
में
मिलाकर
चेहरे
पर
लगाने
से
निखार
आ
जाता
है।
·
मसूर
की
दाल
और
बरगद
के
पेड़
की
नर्म
पत्तियां
पीसकर
लेप
करें
अथवा
दालचीनी
पीसकर
दूध
की
मलाई
के
साथ
लगाएं।
·
मुहांसों
के
दाग-धब्बे
चेहरे
पर
ज्यादा
हो
तो
दही
को
उबटन
की
तरह
इस्तेमाल
करें।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे सब्सक्राइब और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यह भी पढ़ें
नारियल पानी पीने के चमत्कारी फायदे |
15 दिन में गोरा होने के घरेलु उपाय
कोरोना वायरस के लक्षण और उसके बचाव |
गर्म पानी पिने के चमत्कारी फायदे।
0 Comments