घर में दरिद्रता आने के कुछ कारण ।


Vastu Dosh Ke Lakshan  घर में दरिद्रता आने के कुछ कारण ।

Vastu Dosh Ke Lakshan  


1. रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2. टूटी हुई कंघी से कंघा करना ।

3. टूटा हुआ सामान उपयोग करना ।

4. घर में कूड़ा-करकट रखना।

5. रिश्तेदारों से बदसलूकी करना।

6. बांए पैर से पेंट पहनना।

7. सांध्या वेला में सोना ।

8. मेहमान आने पर नाखुश होना ।

9. आमदनी से ज्यादा खर्च करना ।

10. दाँत से रोटी काट कर खाना ।

11. चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना ।

12. दाँत से नाख़ून काटना ।

13. औरतों का खड़े-खड़े बाल बाँधना।

14. फटे हुए कपड़े पहनना ।

15. सुबह सूरज निकलने के बाद तक सोते रहना।

16. पेड़ के निचे पेशाब करना ।

17. उल्टा सोना ।

18. शमशान भूमि में हँसना ।

19. पीने का पानी रात में खुला रखना।

20. रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।

21. मन में बुरे ख्याल लाना ।

22. पवित्रता के बगैर धर्म ग्रन्थ पढ़ना।

23. शौच करते वक्त बातें करना।

24. हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

25. अपनी औलाद को हरदम कोसना ।

26. दरवाजे पर बैठना ।

27. लहसून प्याज के छीलके जलाना ।

28. साधू फकीर को अपमानित करना, उनसे रोटी या फिर और कोई चीज खरीदना।

29. फूंक मार के दीपक बुझाना ।

30. ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

31. झूठी कसम खाना ।

32. जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नहीं करना।

33. मकडी का जाला घर में रखना।

34. रात को झाडू लगाना ।

35. अँधेरे में भोजन करना ।

36. घड़े में मुँह लगाकर पानी पीना ।

37. धर्मग्रंथ न पढ़ना ।

38. नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।

39. गाय, बैल को लात मारना ।

40. माता- पिता का अपमान करना ।

41. किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।

42. दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

43. बिना स्नान किये भोजन करना ।

44. पड़ोसियों का अपमान करना, गाली देना ।

45. मध्य रात्रि में भोजन करना ।

46. गंदे बिस्तर पर सोना ।

47. वासना और क्रोध से भरे रहना ।

48. दूसरे को अपने से हीन समझना । इत्यादि-

शास्त्रों में लिखा है- कि जो दूसरों का भला करता है, ईश्वर उसका भी भला करता है ।अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे सब्सक्राइब और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।


यह भी पढ़ें



Vastu Dosh Ke Lakshan,घर में दरिद्रता आने के कुछ कारण ।, vastu dosh nivaran,vastu dosh nivaran upay,vastu dosh dur karne ke upay, vastu dosh ke niyam,vastu dosh nivaran upay in hindi,ghar ke vastu dosh,vastu dosh ki jankari,makan ka vastu dosh,vastu dosh kya hota hai,ghar me daridrata ke karan,Searches related to ghar me daridrata ke karan,daridrata ka matlab,daridrata dur karne ke upay 

Post a Comment

0 Comments