धन प्राप्ति के सरल उपाय |

Dhan Prapti Ke Upay in Hindi |

Dhan Prapti Ke Upay in Hindi | 


आज सारी दुनिया dhan prapti ke upay ढूड रही है | हमारे वैदिक ग्रंथों में धन प्राप्ति के अनेक उपाय दिए भी गए हैं | और लोग उनका अनुसरण करके धन प्राप्त कर भी रहे हैं | किन्तु ध्यान रखें केवल मन्त्र जाप से या किसी प्रकार के उपाय करने से धन प्राप्त नहीं होगा उसके लिए साधन भी करना पड़ेगा |
घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए ज्योतिष और वास्तु के नियमों का पालन करने से लाभ मिल सकता है। वास्तु और ज्योतिष में धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं। यहां जानिए वास्तु और ज्योतिष के कुछ ऐसे ही उपाय :–

DHAN PRAPTI KE UPAY अचूक अपाय


1. भगवान कुबेर और सूर्य देव की कृपा पाने के लिए सोते समय अपना सिर ऐसे रखें कि उठते समय आपके   पैर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर न हो।

2. न‌ियम‌ित रूप से उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय सूर्य का मंत्र ‘ऊँ आद‌ित्याय नमः’ मंत्र का जप करें।

3. हर द‌िन अपने इष्ट देव की पूजा करें। अगर समय कम हो तो धूप-दीप जलाकर थोड़ी देर उत्तर या पूर्व द‌िशा की ओर मुंह करके ध्यान करें।

4. पूजन के समय तांबे के बर्तन में जल भरकर रखें और उसे पूजा के बाद घर के हर भाग में छ‌िड़क दें। इससे पॉजिटिव एनर्जीबनी रहती है।

5. घर में नियमित रूप से अथवा शुक्रवार को ‘श्री-सूक्त’ अथवा ‘श्री लक्ष्मी सूक्त’ के पाठ से लक्ष्मी का स्थायी वास होता है।

6. घर में सप्ताह में एक बार-पानी में सामान्य नमक- एक मुट्ठी मिलाकर पोछा लगायें। इससे घरेलू झगड़ों में कमी आयेगी तथा नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

7. शुक्रवार को कोई सुहागन स्त्री आपके घर में आती है तो उसका सम्मान लक्ष्मी मानकर करें तथा उसे जलपान करायें।

8. बैंक आदि में धन जमा कराते समय मन ही मन लक्ष्मी मंत्र या नाम अवश्य जपना चाहिए।

9. दीपावली की रात्रि में सफेद 21 हकीक अपनी तिजोरी में रखें या घर के मध्य जमीन में गाड़ दें।

10. पूर्णिमा को प्रातः 10 बजे पीपल वृक्ष पर लक्ष्मी का फेरा अवश्य लगता है। इसलिये इस समय, आप पीपल वृक्ष के साथ लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें।

11. अपने पूजा घर में लक्ष्मी जी की मूत्र्ति स्थापित करें- साथ में ‘श्री यंत्र’ भी स्थापित करें- उस यंत्र पर सिद्ध कमलगट्टे की माला करने से ‘लक्ष्मी’ का विग्रह’ (मूर्ति) शीघ्र जाग्रत हो जाता है।

12. तिजोरी में लाल रेशमी वस्त्र में 11 छुआरे बांधकर रखें।

13. प्रत्येक शनिवार को आप दिन में 12 बजे के आस-पास, अपनी लंबाई से 5 गुणा से कुछ अधिक लाल धागा लेकर ‘जटा वाले नारियल’ (हरा) पर लपेट कर किसी बहते जल में प्रवाहित करें। हाथ जोड़कर वापस आ जायें। पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा सिर्फ सात बार करें।

14. न‌ियम‌ित तुलसी के पौधे को जल दें और शाम के समय दीपक जलाएं। इससे घर पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

15. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाह‌िए। ऐसा करना कई तरह के दुखों और परेशानियों का कारण बनता है।

16. घर में दो केले के वृक्ष लगाकर नियमित रूप से जल में दूध, शक़्कर , गुड़ मिलाकर अर्पित करें व दोनों समय शुद्ध घी का दीपक अर्पित करने से भी माँ लक्ष्मी की कृपा बनती है.

17. बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने से भी धन का मार्ग प्रशस्त होता है.

18. शनिवार की संध्या को काले कुत्ते को सरसों का तेल चपोडकर रोटी खिलाये, लाल किताब के अनुसार यह लक्ष्मी प्राप्ति का अचूक सूत्र है.

19. यदि आपका व्यापार अधिक नहीं चल रहा है तथा उसमें बाधायें बहुत आ रही है तो आप दीवाली की रात में अभिमंत्रित ” व्यापार वृद्धि यंत्र “ को पंचामृत से शुद्ध कर नागकेशर अर्पित करें व मूँगे की माला से निम्न मंत्र का जाप करें : ” ॐ श्रीं सर्वविघ्न हरस्तमे गणाधिपतये नमः “ इस उपाय से आपके व्यवसाय में जो गति आयेगी उसे आप स्वयं महसूस करेंगे.

घर में कमाई तो बहुत है, किन्तु पैसा नहीं टिकता, तो यह प्रयोग करें।

 जब आटा पिसवाने जाते हैं तो उससे पहले थोड़े से गेंहू में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर मिला लें तथा अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। यह क्रिया सोमवार और शनिवार को करें।

अगर पर्याप्त धर्नाजन के पश्चात् भी धन संचय नहीं हो रहा हो, तो काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं।

रात्रि में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात्रि भोज में नहीं करना चाहिए।

अचानक धन प्राप्ति का उपाय :- गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें। शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी को चढ़ा दें। इससे आपको अचानक धन मिल सकता है।अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे सब्सक्राइब और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यह भी पढ़ें


Dhan Prapti Ke Upay,achanak dhan prapti ke upay in hindi,ghar mein dhan prapti ke upay,dhan prapti ke upay lal kitab,apar dhan prapti ke upay,achanak dhan prapti ke mantra,dukan me dhan prapti ke upay,dhan prapti ke upay batao,ghar me laxmi aane ke upay bataye,धन प्राप्ति के सरल उपाय

Post a Comment

0 Comments